MP : टीकमगढ़ में प्रदर्शन के दौरान महिला थाना प्रभारी को मारा थप्पड़

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (23:13 IST)
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों में से एक महिला पुलिसकर्मी को कथित तौर पर एक प्रदशनकारी ने थप्पड़ मारा। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने एक पुलिस आरक्षक के साथ भी मारपीट की।
 
टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव रोड पर सोमवार को हुई इस घटना के बाद 27 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) राहुल कटरे ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ALSO READ: तावड़े के वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस हुई हमलावर, BJP और PM को घेरा
एक अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश कर रही थी तब बड़ागांव थाने की प्रभारी महिला पुलिस अधिकारी ने उन्हें कथित रूप से स्पर्श करने पर एक युवक को थप्पड़ मारा।
ALSO READ: मैं वहां चाय पीने गया था, कैश बांटने के आरोप पर क्या बोले विनोद तावड़े, 2 FIR दर्ज
एक वीडियो में दिख रहा है कि बाद में इस युवक ने बदले की भावना से इन महिला अधिकारी पीटा। पुलिस ने 20 अज्ञात लोगों सहित 27 ग्रामीणों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत एक महिला पर हमला करने, सरकारी कर्मचारी के कार्य में बाधा डालने तथा दंगा करने आदि के आरोप में मामला दर्ज किया है। इनपुट भाषा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी