इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार 14 सितंबर को इंदौर दौरे के मद्देनजर गुरुवार को रियल टाइम रिहर्सल की गई। इसके चलते एयरपोर्ट रोड से माणिकबाग रोड तक कई स्थानों पर ट्रैफिक रोका जिसके चलते लोगों में काफी गुस्सा दिखाई दिया।
चूंकि आज गणेश चतुर्थी भी है, इसलिए लोगों को गणेश स्थापना के लिए गणेशजी और अन्य पूजा सामग्री भी लानी थी, इसलिए उन्हें रास्ता रोकने के कारण काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। बताया जाता है कि कई स्थानों पर तो लोगों घंटे पर तक मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा।
गौरतलब है कि शुक्रवार को पीएम मोदी इंदौर आ रहे हैं। वे बोहरा धर्मगुरु सैयदना से भी मिलेंगे। इस दौरान वे समाज के लोगों को भी संबोधित करेंगे।
शहर में कई जगह जाम : एक तो प्रधानमंत्री के दौरे के चलते रियल टाइम रिहर्सल और दूसरी ओर गणेश चतुर्थी के जुलूस के कारण भी 10-11 बजे के आसपास दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना पड़ा। लोगों को अपने ऑफिस पहुंचने में 1 से डेढ़ घंटे का समय ज्यादा लगा।