गुस्से में शाजापुर DM ने पूछी औकात, ट्रक ड्राइवर ने दिया जवाब

Webdunia
बुधवार, 3 जनवरी 2024 (07:36 IST)
  • ट्रक ड्राइवरों से मीटिंग में कलेक्टर ने दिखाई सख्‍ती
  • कानून हाथ में नहीं लेने को कहा
  • औकात शब्द के इस्तेमाल पर जताया अफसोस
Hit and run law protest : ट्रक चालकों की हड़ताल के बीच शाजापुर के जिलाधिकारी किशोर कान्याल का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें वह एक बैठक के दौरान एक चालक से ‘औकात’ पूछते नजर आ रहे हैं। इस पर 
 
चालक यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान जिलाधिकारी अपना आपा खो बैठे थे। वीडियो में नजर आ रहा है कि जब चालकों के एक प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी से ठीक ढंग से बातचीत करने का आग्रह किया तो उन्होंने चालकों एवं अन्य से कानून अपने हाथ में नहीं लेने को कहा।
 
 
इस पर ड्राइवर बोला कि हमारी यही तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है। कलेक्टर के भड़कते ही उनका गनमैन ड्राइवर के पास पहुंचा और उसे पकड़कर एक ओर ले गया।
 
तभी कलेक्टर कन्याल ने कहा कि लड़ाई ऐसे नहीं होती है। कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न लें, आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है। इस बीच ड्राइवर ने माफी मांगी। बाद में जिलाधिकारी किशोर कान्याल ने इस शब्द के इस्तेमाल को लेकर अफसोस प्रकट किया।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख