फर्जी कंपनी बनाकर करते थे शेयर ट्रेडिग, आरोपी गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 19 नवंबर 2017 (11:27 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की पिपलाली पुलिस ने फर्जी कंपनी बनाकर शेयर ट्रेडिंग करने वाली एक कंपनी का भंडाफोड करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी दो दिन की पुलिस रिमांड पर है, सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया जा सकता है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी के वाइस प्रेसिडेन्ट पीयुष मटोलिया की शिकायत पर आरोपी नरेन्द्र असाटी को आनंद नगर से गिरफ्तार किया गया है।
 
मटोलिया ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी नरेन्द्र ने उनकी कंपनी से मिलती जुलती एक फर्जी कंपनी खोलकर शेयर ट्रेडिंग कर लाखों रुपए की ठगी की थी। उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
 
पुलिस फिलहाल आरोपी नरेन्द्र असाटी को पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस कल आरोपी को न्यायालय में पेश कर सकती है। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख