नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को बताया कि पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी का कदम उठाए जाने के बाद नियमों का उल्लंघन करने वाली कपंनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई और 1,62,618 कंपनियों के नाम रजिस्टर ऑफ कंपनीज से हटाए गए हैं।
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'कंपनी अधिनियम में फर्जी कंपनी शब्द को परिभाषित नहीं किया गया है, लेकिन रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ने कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 248 के अधीन विधिवत प्रक्रिया का अनुपालन करने के बाद 12 जुलाई, 2017 तक 1,62,618 कंपनियों के नाम रजिस्टर ऑफ कंपनीज से हटाए गए।