उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि स्कूल में एक बड़ा सांप बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। स्कूल पहुंचकर वहां के कर्मचारियों से जानकारी ली तो पता चला कि सांप पर उन्होंने कीटनाशक का छिड़काव किया है। यह रेट स्नैक था, जो जहरीला नहीं होता है। यह तभी काटता है, जब आप उसे नुकसान पहुंचाते हैं। यह बहुत फुर्तीला होता है इसी वजह से लोग इससे डरते हैं।