भोपाल। पिछले साल हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जिस लाभार्थी कार्ड ने भाजपा की सत्ता में दमदार वापसी कराई थी अब उस लाभार्थी कार्ड को मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार चलने जा रही है। दरअसल चुनाव से पहले पूरे प्रदेश में सरकार 5 फरवरी से विकास यात्रा शुरु करने जा रही है। विकास यात्रा के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लोगों को हितलाभ दिया जाएगा। इसके साथ ऐसे लोग जिनको पहले हितग्राही पत्र दिए गए थे उनको इसका लाभ मिला या नहीं इसकी तस्दीक करने के साथ उनके साथ संवाद भी किया जाएगा।
बैठक में विकास यात्रा के रोडमैप पर चर्चा कर तैयारियां शुरू करने के दिशा निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए। बैठक में मंत्रियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास यात्रा हमारे काम को जनता के बीच ले जाने का काम है। कलेक्टर और जिला प्रशासन मंत्रीयों से चर्चा कर विकास यात्रा हेतु रूटमैप इस तरह से तैयार करें कि विकास यात्रा में अधिक से अधिक एरिया कवर हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकासयात्रा और दौरे प्रभावी हों इसको प्राथमिकता से तय करे। प्रदेश में 20 फरवरी से चलने वाली विकास यात्रा में गांव और ग्राम पंचायत में हितग्राही सम्मेलन भी होंगे। विकास यात्रा में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा कर उनको मिलने वाले हितलाभ से भी चर्चा की। विकास यात्रा की जिम्मेदारी मंत्रियों को दी गई है जिससे योजनाओं का लाभ व्यवस्थित रूप से मिल सके। मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा से पहले मंत्रियों को प्रभारी जिलों के दौरे करने के निर्देश दिए है। विकास यात्रा के दौरान जो काम पूरे हुए उनका लोकार्पण तथा जो शुरू होने हैं उनका शिलान्यास होगा। साथ ही सीएम जनसेवा के हितग्राहियों को भी हितलाभ वितरित किए जाएंगे।
निकाय चुनाव में भाजपा को मिला था फायदा- मध्यप्रदेश में पिछले दिनों निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का बड़ा कारण भी लाभार्थी कार्ड को माना गया था। निकाय चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वेबदुनिया से बातचीत में कहा था कि नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत इस बात का प्रमाण है कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के गरीब और वंचित वर्ग और किसानों को मिला है और जनता भाजपा के साथ है।