शिवराज की मंत्री बोलीं- हमने तो मौत के बाद की भी व्यवस्था कर दी है...(वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

शनिवार, 16 जून 2018 (16:00 IST)
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में राज्य की मंत्री यशोधरा राजे के एक बयान से बड़ी हास्यास्पद स्थिति उत्पन्न हो गई, जब राजे ने कहा कि हमने तो मौत के बाद की भी व्यवस्था कर दी है। 
 
मंत्री यशोधरा शिवराज सरकार की योजनाओं का बखान कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने मजदूर परिवार के मुखिया की मौत पर 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है, वहीं दुर्घटना में मौत की स्थिति में यह राशि 4 लाख रुपए रहेगी।
 
उन्होंने कहा कि हम सिर्फ अभी की ही बात नहीं कर रहे, भगवान करे आपके परिवार के मुखिया को कुछ हो जाए तो उसकी भी व्यवस्था हमने की है। हमने अंत्येष्टि की भी व्यवस्था की है। दअरसल, उनका आशय सरकार की योजना से था, लेकिन शब्दों के थोड़े से हेरफेर से अर्थ का अनर्थ हो गया। 
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही शिवराज सरकार ने घोषणा की है कि मजदूरी करने वाले परिवार के मुखिया की मृत्यु यदि 60 साल से पहले होती है तो उस परिवार को सरकार की ओर से 2 लाख रुपए की मदद दी जाएगी, जबकि दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में परिवार को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी