मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देश का असर, स्कूलों में फीस के लिए कड़े निर्देश जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 31 अगस्त 2020 (22:42 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश का असर देखने को मिल रहा है क्योंकि स्कूलों में फीस के संबंध में सोमवार को व्यापक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस आदेश के बाद उन पालकों को राहत मिलेगी, जो स्कूलों द्वारा फीस के दबाव के कारण मानसिक रूप से परेशान हो रहे थे।
 
जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर ने 31 अगस्त को एक आदेश समस्त प्रायार्य/संचालक, अशासकीय हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (समस्त बोर्ड) को जारी किया है। इस आदेश में कहा गया कि कोविड-19 की अवधि में फीस जमा नहीं करने वाले छात्रों के साथ निम्नानुसार कार्यवाही नहीं की जाए...
 
1. फीस जमा न करने पर किसी भी छात्र/छात्रा का नाम खारिज नहीं किया जाए।
2. फीस जमना न करने पर ऑन लाइन कक्षाओं से वंचित नहीं किया जाए।
3. फीस जमा न करने पर विद्यालय द्वारा संचालित टेस्ट या परीक्षा में बैठने से वंचित नहीं किया जाए।
 
सनद रहे कि जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दिनों इंदौर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्‍घाटन करने इंदौर आए थे, तब उनके काफिले को कुछ महिलाओं ने रोककर स्कूलों द्वारा फीस लेने का दबाव और मनमानी से उन्हें अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था कि वे इस संबंध में जल्दी ही निर्देश देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी