भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद अब मध्यप्रदेश की सियासत में बदलापुर पार्ट - 2 का नजारा देखने को मिलने जा रहा है। एग्जिट पोल के अनुमानों में केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने और भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव जीतने की संभावना के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा ने जहां जनहित से जुड़े मुद्दों पर विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है वहीं कांग्रेस के भी तेवर तीखे हो गए हैं।
लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस के बड़े नेताओं ने साफ संकेत दिए थे कि चुनाव के बाद सुनील जोशी हत्याकांड की जांच नए सिरे से होगी। इससे पहले लोकसभा चुनाव के वक्त जब मध्यप्रदेश में आईटी के छापे पड़े थे तब प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी। आईटी के छापे पड़ने के बाद राज्य सरकार ने भाजपा सरकार के समय हुए ई-टेंडरिंग घोटाले, माखनलाल यूनिवर्सिटी में गड़बड़ी समेत समेत कई मामलों की जांच शुरू कर दी थी।