कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी में शनिवार को अंडरग्राउंड टनल धंसने से नौ मजदूर फंस गए। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। टनल में फंसे 7 लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा उस वक्त हुआ जब बरगी से बाणसागर तक जाने वाली नर्मदा दायीं तट परियोजना की अंडरग्राउंड नहर धंस गई और उसमें काम कर रहे कुछ लोग अचानक उसमें फंस गए।
मध्यप्रदेश गृह विभाग के अपर प्रमुख सचिव राजेश राजोरा ने बताया कि सात मजदूरों को अब तक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब इस सुरंग में केवल दो मजदूर ही फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने के लिए अभियान जारी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्लीमनाबाद में टनल निर्माण के दौरान हुए हादसे और श्रमिकों के घायल होने की घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।