भोपाल। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए मध्यप्रदेश को दो सीनियर IAS अफसर भी पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। शहर के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल और हेल्थ कॉरपोरेशन के एमडी और आयुष्मान भारत के सीईओ IAS जे. विजय कुमार की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। दो अफसरों के डिस्चार्ज होकर घर वापस होने की पुष्टि भोपाल सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी ने कर दी है
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ IAS जे.विजय कुमार पहले अधिकारी थे जिनकी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद 4 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इसके दोनों ही अफसर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। आज दोनों ही अफसरों की आज दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने क बाद उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।