पुलिस के अनुसार, दोनों की हत्या के बाद इंगोरिया निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सविता ने पिस्टल सहित आत्मसमर्पण भी कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने उसके पति राधेश्याम कुमारिया और जेठ धीरज पर गोलियां चला दी।
पुलिस ने बताया कि सविता का पति व जेठ से जमीन विवाद को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था। सविता ने पिस्टल से पहले जेठ को 3 गोलियां मारी। इसके बाद उसने घर के अंदर सोए पति राधश्याम को भी गोली मार दी, जिससे वह वहीं मर गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।