महिला ने की पति और जेठ की हत्या, हाथ में पिस्‍टल लेकर पहुंची थाने

मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (09:49 IST)
बड़नगर। उज्जैन के बड़नगर में एक महिला ने पिस्टल से पति और जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी। पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जेठ ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
 
पुलिस के अनुसार, दोनों की हत्या के बाद इंगोरिया निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सविता ने पिस्टल सहित आत्मसमर्पण भी कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने उसके पति राधेश्याम कुमारिया और जेठ धीरज पर गोलियां चला दी। 
 
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो पति राधेश्याम मृत पड़ा था व जेठ धीरज घायल था। पुलिस तत्काल धीरज को अस्पताल ले गई, जहां उसने दम तोड़ दिया।
 
पुलिस ने बताया कि सविता का पति व जेठ से जमीन विवाद को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था। सविता ने पिस्टल से पहले जेठ को 3 गोलियां मारी। इसके बाद उसने घर के अंदर सोए पति राधश्याम को भी गोली मार दी, जिससे वह वहीं मर गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी