आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस संबंध में आज जारी आदेश में एम बी ओझा को उज्जैन संभागायुक्त से तबादला करते हुए राज्य मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। उनके स्थान पर अजीत कुमार आयुक्त उच्च शिक्षा एवं परियोजना संचालक राष्ट्रीय उच्च शिक्षा मिशन तथा पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग को उज्जैन संभागायुक्त की जिम्मेदारी सौपी गई है।
बताया जा रहा है कि शनि अमावस्या के अवसर पर क्षिप्रा नदी में कीचड़ में श्रद्धालुओं को नहलाने के मामले में कलेक्टर और कमिश्नर पर गाज गिरी है। मामले को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गंभीरता से लेते हुए आधी रात को दोनों को हटाने के आदेश दिए। शनि अमावस्या के मौके पर क्षिप्रा में पानी उपलब्ध करवाने के मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी जताई थी।