गौरतलब है कि कृषि विभाग की कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षा उस वक्त विवादों में आ गई थी जब परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को 200 में से 175 से 195 तक के नंबर मिले थे। जबकि उक्त उम्मीदवारों का एकेडिमक रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और सफल हुए उम्मीदवार दसवीं से लेकर पीजी तक की परीक्षा में औसत अंकों से पास हुए थे। इसके बाद परीक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा की बात सामने आई थी। वही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की हैकृषि विकास अधिकारी के पद के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा ली गई परीक्षा में शीर्ष दस स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों के समान अंक होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 4, 2021
मैंने इस मामले की विस्तृत जाँच के आदेश अधिकारियों को दे दिए हैं।