मौसम विभाग की चेतावनी, इंदौर-उज्जैन में भारी बारिश की संभावना

शुक्रवार, 9 जून 2017 (15:53 IST)
भोपाल। मौसम विभाग ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 24 घंटों में उज्जैन, इंदौर, धार, राजगढ़, खरगोन आदि स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 
 
बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है, मगर उमस बनी हुई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में उज्जैन, इंदौर, धार, राजगढ़, खरगोन आदि स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
 
मौसम विभाग के अनुसार, इसके अलावा भोपाल संभाग सहित अन्य कई स्थानों पर गरज और बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें