Madhya Pradesh news in hindi : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत होते दिखाई दे रहे हैं। उनका आरोप है कि कुछ अन्य पुलिसकर्मी गुंडों से उसकी हत्या करवाना चाहते हैं।
इस वीडियो में विधायक प्रदीप पटेल मऊगंज जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अनुराग पांडे के सामने फर्श पर लेटे नजर आ रहे हैं। उनका चेहरा नीचे की तरफ है और दोनों हाथ फैले हुए दिखाई दे रहे हैं।