इंदौर से डला था फेसबुक पर आदित्यनाथ का आपत्तिजनक फोटो

शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (20:33 IST)
इंदौर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फेसबुक पर महिलाओं के साथ आपत्तिजनक फोटो डाल दिया गया। यूपी के मुख्यमंत्री का गंदा फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने के आरोप में मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 
जिस फोटो को फेसबुक पर पोस्ट किया गया है, वह फोटो पिछले दिनों मीडिया में सुर्खियों में रहा, जिसमें योगी आदित्यनाथ महिलाओं के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। 
गौतमपुरा पुलिस थाने के प्रभारी मुराद खान ने शुक्रवार को बताया कि शब्बीर मंसूरी (40) के फेसबुक अकाउंट से आदित्यनाथ  की आपत्तिजनक फोटो हाल ही में पोस्ट की गई। आरोपी शब्बीर मंसूरी पेशे से ड्राइवर है और गौतमपुरा का ही रहने वाला है।
 
उन्होंने कहा कि पहली नजर में लगता है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री की मूल तस्वीर से किसी फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के  जरिए छेड़छाड़ कर इसे आपत्तिजनक बनाया गया। हम पता लगा रहे हैं कि यह फोटो ट्रक ड्राइवर के पास कैसे पहुंची। 
 
थाना प्रभारी ने बताया कि गौतमपुरा के स्थानीय लोगों की शिकायत पर जांच के बाद मंसूरी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की  धारा 292 (अश्लील चित्र को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करना) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 67 के  तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर डालने वाला आरोपी फरार हो गया है। 
 
पुलिस के अनुसार जब मंसूरी गिरफ्तार हो जाएगा, तब उससे पूछताछ होगी कि आखिर वह आपत्तिजनक फोटो उसे किसने भेजा था। पुलिस फोटो भेजने वाले को भी आरोपी बनाएगी। गौतमपुरा पुलिस ने बताया कि कट्‍टर हिंदूवादी नेता योगी आदित्यनाथ की गंदी फोटो आरोपी ने 23 मार्च के दिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट करके सार्वजनिक रूप से दुष्प्रचार किया था 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें