Shaina NC news : महाराष्ट्र में मुंबादेवी विधानसभा सीट से सत्तारूढ़ शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत द्वारा उनके खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को महिला सम्मान पर अपना आधिकारिक रुख बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब सावंत ने दक्षिण मुंबई से चुनाव लड़ा था तब मैं लाड़की बहन थी, अब माल हो गई।
शाइना ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दबाव में, अरविंद सावंत ने 30 घंटे बाद माफी मांगी, जबकि (उनकी पार्टी के सहयोगी) संजय राउत ने मुझे आयातित माल कहकर खारिज किए जाने को सही ठहराया। शाइना पहले भाजपा के साथ थीं। वह हाल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हुई हैं। वह मुंबई की मुम्बादेवी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। उन्हें कांग्रेस के अमीन पटेल के खिलाफ मैदान में उतारा गया है।
शाइना ने कहा कि वह सावंत की लाडकी बहिन (प्रिय बहन) थीं, जब उन्होंने 2014 में मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। मैंने दक्षिण मुंबई और मुंबादेवी में उनके लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया और अब मुझे आयातित माल कहा जा रहा है। मैं दक्षिण मुंबई की निवासी हूं और मुंबादेवी मेरा मायका है।
यदि माफी मांगनी ही है तो मुंबादेवी से मांगनी चाहिए। मैं उनकी बेटी हूं...मैं लड़ूंगी और जीतूंगी।
शाइना ने राकांपा (एसपी) की सुप्रिया सुले और शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी समेत महा विकास आघाडी (एमवीए) के नेताओं की इस संबंध में चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि महिलाओं का मुद्दा पार्टी राजनीति से बड़ा है। मैं हमेशा पार्टी राजनीति से परे हटकर महिलाओं के साथ खड़ी रही हूं।