हेगड़े ने कहा कि फडणवीस ने जहां से पैसा आया वहां पहुंचा दिया। हेगड़े ने दावा किया यह पैसा केंद्र द्वारा महाराष्ट्र की योजनाओं के लिए दिया गया था और शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी इसका दुरुपयोग कर सकते थे, इसलिए फडणवीस को 80 घंटे का मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने यह नाटक किया।
हेगड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास करीब 40 हजार करोड़ की केंद्र की राशि थी। अगर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना सत्ता में आते तो वे 40 हजार करोड़ का दुरुपयोग करते। यही कारण है कि केंद्र सरकार के इस पैसे को विकास के लिए इस्तेमाल में नहीं लाया जा सके, इसके लिए यह नाटक किया गया।
भाजपा नेता ने कन्नड़ भाषा में कहा कि यह पहले ही तय था। जब हमें पता चला कि तीनों पार्टियां सरकार बना रही हैं तो यह नाटक रचने का फैसला किया गया। इसलिए बंदोबस्त किया गया और फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई जिसके बाद 15 घंटों के भीतर फडणवीस ने पैसे को वही पहुंचा दिया जहां उसे जाना चाहिए था और उसे बचा लिया।