राज्य कृषि विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि 8 जिलों में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुल 83,911 किसानों ने प्याज की फसल के बीमे का अनुरोध किया था लेकिन उन्होंने अपने खेतों में प्याज नहीं उगाया था जबकि 60,258 अन्य ने अपने आवेदन में अपनी वास्तविक भूमि से अधिक भूमि का उल्लेख किया था। रिपोर्ट के अनुसार गलत आंकड़े देने वाले 8 जिलों के किसानों की कुल संख्या 1,74,972 है और इस अनियमितता में शामिल भूमि 95,765.64 हैक्टेयर है।(भाषा)