Gold confiscated: मुंबई सीमा शुल्क विभाग (Mumbai Customs departmen) ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 4 अभियानों के दौरान हवाई अड्डे के 3 निजी कर्मियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 किलोग्राम से अधिक सोना (gold) जब्त किया है जिसकी कीमत करीब 8.47 करोड़ रुपए है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इसके बाद तीसरे अभियान के दौरान हवाई अड्डे पर एक अन्य निजी कर्मचारी को पकड़ा गया और उसके अंत:वस्त्रों में मोम के रूप में छिपाकर रखे गए 24 कैरेट सोने के 1.6 किलोग्राम चूर्ण से भरे 2 पैकेट बरामद किए गए जिनकी कीमत 1.31 करोड़ रुपए है। अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद कर्मचारी और 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में ग्राहक सेवा अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान के शौचालयों और पेंट्री के कूड़े से भरे थैलों की तलाशी के दौरान 2 काले रंग की थैलियां पाईं जिनमें मोम के रूप में शुद्ध सोने का 3.1 किलोग्राम चूर्ण था, जिसकी कीमत 2.53 करोड़ रुपए है। अधिकारी ने बताया कि मामलों की जांच की जा रही है।(भाषा)