उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के एक सहयोगी और पार्टी विधायक ने कहा कि कई विधायकों ने कुछ मंत्रियों के बारे में चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि तीन पूर्व मंत्री (कोंकण, पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा से एक-एक) पार्टी विधायकों के लिए भी पहुंच से बाहर थे। हमने उपमुख्यमंत्री (शिंदे) के समक्ष यह मुद्दा उठाया है और मांग की है कि उन्हें कैबिनेट में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। वे अपनी पार्टी के विधायकों से भी मुलाकात नहीं करते थे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। फडणवीस ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अमित शाह से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि इसमें मंत्रियों के पोर्टफोलियों पर चर्चा हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में भाजपा के 20, शिवसेना के 12 और एनसीपी के 10 विधायक मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।