महाराष्‍ट्र के परभणी में भड़की हिंसा, पुलिस ने छोड़े आंसूगैस के गोले

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (15:20 IST)
Parbhani violence news : महाराष्‍ट्र के परभणी में आंबेडकर के अपमान पर बुधवार को हिंसा भड़क उठी। शहर के कई इलाकों में जमकर आगजनी और तोड़फोड़ हुई।  पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। एहतियान मोबाइल इंटरनेट बंद कर दी गई है। साथ बीएनएसएस की धारा 163 लागू कर दी गई है।
 
बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक व्यक्ति ने आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी थी। आरोपी ने मंगलवार को आंबेडकर की प्रतिमा पर पत्थर फेकें थे। उस पर प्रतिमा के पास रखी संविधान प्रति को फाड़ने का भी आरोप है। 
 
पुलिस ने आंबेडकर की प्रतिमा पर पत्थर फेंकने के आरोप में सोपान दत्ताराव पवार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसी घटना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने परभणी में जमकर उत्पात मचाया। प्रदर्शनकारी आरोपी को फांसी की सजा की मांग कर रहे थे।

कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक यशवंत काले ने बताया कि आज दोपहर करीब एक बजे एक दुकान के बाहर पाइपों में आग लगा दी गई। भीड़ के हिंसक होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उन्हें तितर-बितर कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी पुलिस से मंगलवार की तोड़फोड़ की घटना के सूत्रधारों का पता लगाने की मांग कर रहे हैं।
 
परभणी में आंबेडकर के अपमान के विरोध में हिंगोली में भी जमकर प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने शहर में सुरक्षा सख्‍त कर दी है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। 
 

The vandalisation of the Constitution of India at Babasaheb’s statue by casteist Maratha miscreants in Parbhani is absolutely very shameful to say the least.

It is not the first time such a vandalism of Babasaheb’s statue or symbol of Dalit identity has happened.

VBA Parbhani…

— Prakash Ambedkar (@Prksh_Ambedkar) December 11, 2024
वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि परभणी में जातिवादी मराठा उपद्रवियों की ओर से बाबासाहेब की प्रतिमा पर भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाना बहुत ही शर्मनाक है। यह पहली बार नहीं है जब बाबासाहेब की प्रतिमा या दलित पहचान के प्रतीक पर इस तरह की तोड़फोड़ की गई हो।
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी