Sanjay Raut's demand to Fadnavis: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने मुंबई में सोमवार को मांग की कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को उस स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाले शिवसेना के कार्यकर्ताओं से नुकसान की भरपाई करनी चाहिए, जहां स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) का शो शूट हुआ था।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट स्टूडियो में कथित रूप से तोड़फोड़ करने को लेकर शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार क्षेत्र स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर 'गद्दार' शब्द के जरिए कटाक्ष किया था।
राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि नागपुर हिंसा में संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी और उन्हें रविवार रात की बर्बरता के लिए भी यही पैमाना अपनाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की राजधानी में गुंडाराज है। शिवसेना (उबाठा) के सांसद ने मुंबई पुलिस आयुक्त के स्थानांतरण और कल रात तोड़फोड़ की अनुमति देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।(भाषा)