बच्चे को प्ले स्कूल भेजने की सही उम्र क्या है? | best age of child to go to school in india
रिसर्च के अनुसार बच्चे के दिमाग का विकास 5 साल की उम्र तक हो जाता है। साथ ही 4 से 5 साल की उम्र में आप अपने बच्चे को प्ले स्कूल भेज सकती हैं। इस उम्र में बच्चा लोगों के साथ रहना सीखता है और कई तरह की नई एक्टिविटी में शामिल होता है। 3 साल या उससे कम उम्र में बच्चे को स्कूल नहीं भेजना चाहिए। इस आयु में बच्चे के दिमाग का विकास ठीक तरह से नहीं होता है ऐसे में आपको बच्चे की केयर घर पर ही करनी चाहिए।
बच्चे को प्ले स्कूल क्यों भेजना चाहिए?
प्ले स्कूल के ज़रिए बच्चा कई एक्टिविटी में शामिल होता है जिससे उसका दिमाग विकसित होता है। साथ ही बच्चों को कई क्रिएटिव चीज़ें सिखाई जाती है जो बच्चे के फिजिकल और मेंटल हेल्थ के ज़रूरी है। डायरेक्ट स्कूल में एडमिशन करवाने से पहले आपको बच्चे को प्ले स्कूल भेजना चाहिए ताकि बच्चा लोगों के बीच रहना सीखे।