बच्चों को क्यों नहीं खिलानी चाहिए चीनी?
बच्चों को चीनी खिलाना कई तरीकों से नुकसानदायक साबित होता है। चीनी में ऐसा कोई भी पोषक तत्व नहीं पाया जाता है, जोकि आपके बच्चे के शारीरिक विकास में मददगार साबित हो। छोटी उम्र में ही बच्चों को चीनी खिलाने से आगे चलकर उनमें बड़ी और लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां होने की आशंका बढ़ जाती है।
बच्चों को चीनी कब देनी चाहिए?
बच्चों को दो साल तक तो किसी भी प्रकार से चीनी का सेवन नहीं कराना चाहिए। दो साल की उम्र से पहले चीनी खिलाना बच्चों में कई बार समस्या का कारण भी बन सकता है। यही नहीं, आपको दो साल के बाद भी बच्चों को चीनी खिलाने की कोई आवश्यकता नहीं है।
बच्चों को चीनी खिलाने के नुकसान
-
आज कल बच्चों में कम उम्र में डायबिटीज और अन्य लाइफस्टाइल बीमारियां होने की आशंका रहती है।
-
इससे बच्चों के दांतों में कमजोरी आने के साथ ही मोटापा बढ़ सकता है।
-
कई बार यह उनके शारीरिक और मेंटल हेल्थ के विकास को बाधित कर सकती है।
(Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।