एचटीसी के नए प्रो और वीवा

PRPR
शानदार लुक और फीचर वाले मोबाइल फोन अगर आपकी पहली पसंद हैं तो, एचटीसी के टच प्रो और टच वीवा फोन आपके लिए अच्छे विकल्प हैं। एचटीसी और आइडिया ने मुम्बई में अपने दो नए फोन एचटीसी टच प्रो और एचटीसी टच वीवा लांच किए हैं।

एचटीसी टच प्रो-

एचटीसी टच प्रो में टचफ्लो 3डी नामक 3डी टच तकनीक का प्रयोग किया गया है जो मैसेज करने, कैलेंडर का उपयोग करने और कॉल करने जैसी एप्लिकेशन्स का उपयोग आसान बनाती है।

इसके साथ ही इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए इस फोन में एक खास ब्राउजर दिया गया है जिसमें वेबपेज का उपयोग करना और नेविगेट करना बहुत सुविधाजनक है। ब्राउजिंग करते समय उपयोगकर्ता वेबपेज को जूम भी कर सकते हैं। जैसे ही फोन को घुमाया जाता है, वेबपेज अपने आप घूमकर पोट्रेट व्यू से लैंडस्केप व्यू में बदल जाता है।

टच प्रो में 5 पंक्तियों में क्वेर्टी 'की बोर्ड' दिया हुआ है जो ईमेल और वर्ड डॉक्यूमेन्ट को टाइप करना आसान बना देता है, साथ ही इसमें 2.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

एचटीसी प्रो की कीमत है 34,900 रुपए।

एचटीसी टच वीवा-
PRPR

एचटीसी टच वीवा विण्डोज मोबाइल 6.1 प्रोफेशनल पर कार्य करता है। इस फोन में भी उपयोगकर्ता कैलेंडर, कॉन्टेकटस्, ईमेल आदि को अपने पीसी की सहायता से उपयोग कर सकते हैं।

इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीएसएम/जीपीआरएस/एज आदि की सुविधा दी गई है।

एचटीसी टच वीवा में 2.8 इंच की स्क्रीन के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है।
एचटीसी के इस फोन की कीमत 16,490 रुपए है।