एलजी लाएगी 5,000 रुपए में टच स्क्रीन फोन

नई दिल्ली, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का 2010 में टच स्क्रीन फोन की बिक्री में 20 फीसद वृद्धि का लक्ष्य है। कंपनी इस क्षेत्र में प्रवेश की योजना है जिसकी कीमत 5,000 रुपए है। प्रतिद्वंद्वी कंपनी सैमसंग के इस क्षेत्र में जोरदार प्रवेश के बाद एलजी ने कम कीमत वाले खंड में दस्तक देने की योजना बनाई है।

टच स्क्रीन फोन की कीमत फिलहाल 8,000 रुपए से 9,000 रुपए के बीच है। सैमसंग कीमत के मामले में इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है। एलजी के इस कदम से इस खंड में व्यापक बदलाव आने की संभावना है।

एलजी के भारत में मोबाइल इकाई के प्रमुख सुधीन माथुर ने प्रेट्र से कहा, ‘हमारी टच स्क्रीन फोन मामले में वर्ष 2010 में 20 फीसद बिक्री की योजना है, उभरती प्रवृत्ति के तहत अधिक से अधिक लोग टच स्क्रीन फोन की ओर आकषिर्त हो रहे हैं। एलजी इन फोनों की कीमत 5,000 रुपए रखेगी।’ माथुर ने कहा कि एलजी इंडिया का वर्ष 2010 में एक करोड़ मोबाइल बेचने का लक्ष्य है।

कंपनी ने इस वर्ष अपनी बिक्री तिगुनी कर 3,000 करोड़ रुपए करने और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 10 फीसद किए जाने की रणनीति की घोषणा की है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें