स्पाइस पॉपकॉर्न

PR
युवा इन दिनों प्रोजेक्टर फोन को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। इनकी डि‍मांड को देखते हुए प्रोजेक्टर फोन के बाजार में स्पाइस ने पॉपकॉर्न फोन लॉन्‍च कर कदम रखा है। स्पाइस पॉपकॉर्न एम 9000 में भी दो सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं। फोन की इनबिल्ट मैमोरी 87 एमबी है जो 16 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इस फोन में आप तीन हजार नंबर स्टोर कर सकते हैं।

फोन में एनालॉग चिप लगाई जाने की वजह से आप फ्री टू एअर चैनल इसमें आसानी से देख सकते हैं। 3.2 मेगापिक्सल का कैमरा है जिससे साफ चित्र लिया जा सकता है।

इस फोन में भी डॉक्यूमेंट व्यूवर उपलब्ध करवाया गया है। इस फोन की और एक खासियत यह है कि इसमें कई एप्लीकेशन हैं जैसे- नौकरी डॉट कॉम, वैपीडिया- मोबाइल विकिपीडिया, ऑपेरा मिनी ब्राउजर, निंबुज, लाइव टीवी देखने के लिए जेंगा टीवी, वर्ल्डक्लॉक, करेंसी व युनिट कनवर्टर, सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे ऑर्कूट, फेसबुक, फ्लिकर, पिकासा, न्यूज के लिए स्नैपटू, एक्यूवेदर, स्पोर्ट्स (क्रिकेट, लॉकर) और सुडोकू।

फोन में मोबाइल ट्रैकर भी लगाया गया है जिससे फोन खो जाने पर आप इसे आसानी से ढूँढ़ सकेंगे। इसका प्रोजेक्शन 320×240 रिजोल्यूशन वाला है। स्पाइस ने अपने इस प्रोजेक्टर फोन की कीमत 6 हजार रुपए रखी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें