फोल्डेबल iPhone लांच करने की तैयारी में Apple !

Webdunia
शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (16:48 IST)
Samsung ने दो से ज्यादा फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स लांच किए हैं। इसे देखते हुए खबरें आ रही हैं कि Apple भी फोल्डेबल डिस्प्ले वाला आईफोन लांच करने की तैयारी कर रही है।

खबरों के अनुसार फोल्डेबल डिवाइसेस से संबंधित पेटेंट के लिए Apple ने अर्जी दी है। हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पिछले साल भी ऐसी खबरें आ रही थीं कि Apple फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफ़ोन पर काम कर रहा है। 
 
Macrumors की एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple बड़ी मात्रा में Samsung से फोल्डेबल डिस्प्ले सैंपल के तौर पर ख़रीदेगी। यह पहला अवसर नहीं है कि Apple सैमसंग से डिस्प्ले खरीद रही है। इससे पूर्व भी Apple OLED पैनल की खरीदारी सैमसंग से ख़रीदती रही है।
 
Apple के फोल्डेबल आईफोन को लेकर टेक जानकारों का कहना है कि Apple भी Galaxy Z Fold की तरह ही फोल्डेबल फोन ला सकती है, जबकि कई जानकारों का मानना है कि कंपनी सर्फेस डुओ की तरह दो डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लांच कर सकती है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख