इंटेक्स ने लांच किया सस्ता एक्वा पॉवर 2

शनिवार, 19 सितम्बर 2015 (10:32 IST)
भारतीय फोन निर्माता  कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को सस्ते स्मार्टफोन श्रृंखला एक्वा पॉवर के तहत एक नया स्मार्टफोन 'एक्वा पावर-2' लांच किया।

इसकी कीमत 6,490 रुपए है। फोन में पांच इंच का एचडी डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाड-कोर प्रोसेसर, एक जीबी रैम और आठ जीबी मेमोरी (32 जीबी तक विस्तार करने योग्य) का प्रयोग किया गया है। 4,000 एमएएच बैटरी वाला यह एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
अगले पन्ने पर, ये हैं खास फीचर्स... 
 
 

कंपनी के मोबाइल व्यापार प्रमुख संजय कुमार कलिरोना ने कहा कि हमने अपनी पेशकश को कस्टमाइज करते हुए एंड्रायड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लोड किया है, ताकि यह बेहतर तरीके से काम करे। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ पांच मेगा पिक्सेल रियर कैमरा और दो मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।
 
इस फोन में कास्ट स्क्रीन की सुविधा है, जिसके सहारे आप फोन के स्क्रीन पर दिखाई देने वाली वस्तु की प्रतिकृत किसी दूसरी बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसमें एयर शफल सुविधा भी है, जिसके सहारे आप बगैर छूए भी सिर्फ इशारे से फोन का संचालन कर सकते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें