5700 रुपए में iPhone जैसा स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स

Webdunia
बुधवार, 30 नवंबर 2022 (11:34 IST)
यूं तो हर मोबाइल प्रेमी एप्पल का आईफोन खरीदना चाहता है लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने की वजह से यह आम आदमी की पहुंच से दूर है। लोगों के इसी आईफोन प्रेम को देखते हुए चीनी मोबाइल कंपनी LeTV ने एक ऐसा स्मार्ट फोन बनाया है जो बिल्कुल आईफोन की तरह दिखता है। इस फोन का नाम LeTV Y1 Pro प्लस है और इसकी कीमत 499 युआन यानी करीब 5700 रुपए है।
 
इस फोन में Unisoc T310 का प्रोसेसर है। ये फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में आपको 4GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। इसमें मुख्य कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसमें 4000mAh की बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
 
इसमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। फोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। 195 ग्राम का यह फोन स्टारलाइट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और स्टारी ब्लू कलर्स में उपलब्ध है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख