एलजी का ‘112 पैनिक बटन’ की सुविधा वाला स्मार्टफोन पेश

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (17:50 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने आपातकालीन स्थिति में 112 नंबर पर एक बटन दबाकर कॉल करने की सुविधा देने वाला नया स्मार्टफोन के10-2017 पेश किया है।

सरकार ने देश में बेचे जाने वाले सभी मोबाइल फोनों में पैनिक बटन की सुविधा देना अनिवार्य किया है और इसके लिए 28 फरवरी अंतिम तिथि तय की गई है। इस आदेश के अनुसार पैनिक बटन दबाते ही एकल आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल करने सुविधा होगी।
 
कंपनी के भारतीय परिचालन के कॉरपोरेट विपणन प्रमुख अमित गुजराल ने कहा कि के10-2017 स्मार्टफोन में आपातकालीन पैनिक बटन की सुविधा होगी। इस बटन को दबाते ही अलार्म बजेगा।  कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 13,990 रुपए रखी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें