सेल्फी लैंस वाला माइक्रोमैक्स का यह धांसू फोन

बुधवार, 24 जून 2015 (15:06 IST)
माइक्रोमैक्स ने कैनवास सेल्फी लैंस स्मार्टफोन पेश किया है, इसकी कीमत है 8,299 रुपए। यह  हैंडसेट क्लिप-ऑन वाइड-एंगल लैंस के साथ आ रहा है।  माइक्रोमैक्स का नया हैंडसेट वोडाफोन  के डेटा ऑफर के साथ आएगा। ऑफर के तहत, हैंडसेट  खरीदने वालों को दो महीने के लिए 500एमबी 3जी डेटा मुफ्त मिलेगा।

कंपनी ने घोषणा की है कि  माइक्रोमैक्स कैनवास सेल्फी लैंस ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा। हैंडसेट के  व्हाइट, शैंपेन और मूनडस्ट ग्रे कलर वेरिएंट मार्केट में मिलेंगे।
 
कंपनी का कहना है कि माइक्रोमैक्स कैनवास सेल्फी लैंस स्मार्टफोन 0.4x क्लिप-ऑन वाइड-एंगल  लैंस के साथ आता है, जो बेहतरीन सेल्फी लेने में मदद करेगा। यह माइक्रोमैक्स का दूसरा सेल्फी  फोकस्ड स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी ने फरवरी महीने में कैनवास सेल्फी को बाजार में उतारा  था।
 
कंपनी का दावा है किमाइक्रोमैक्स कैनवास सेल्फी लैंस  की सबसे बड़ी खासियत फोटो लेने के लिए  इसके प्रीसेट्स और फिल्टर सेटिंग्स हैं, साथ में फेस ब्यूटी मोड भी। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का  रियर कैमरा है, जिसके साथ हैं सोनी के सेंसर्स और एलईडी फ्लैश। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट  कैमरा भी है।
अगले पन्ने पर, ये हैं खास फीचर्स... 
 
 

माइक्रोमैक्स कैनवास सेल्फी लैंस में 1.3 गीगाहर्ट्‍ज क्वाडकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है  और साथ में है 1जीबी का रैम। यह एक ड्‍यूल सिम फोन है, जो एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग  सिस्टम पर चलता है। फोन में 5 इंच का एचडी  (720x1280 pixels) आईपीएस डिस्प्ले है, जिस पर कोर्निंग गौरिल्ला  ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है।

माइक्रोमैक्स कैनवास सेल्फी लैंस की इनबिल्ट स्टोरेज 8जीबी है, जिसे  माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2800 एमएएच की बैटरी है, जो 9 घंटे का टॉक टाइम और 374 घंटे का स्टैंडबाय टाइम  दे सकती है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो माइक्रोमैक्स कैनवास सेल्फी लैंस में ब्लूटूथ 4.0,  वाईफाई, माइक्रो यूएसबी, जीपीआरएस/ EDGE और 3जी को सपोर्ट करता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें