माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया नोकिया का सस्ता फोन

शुक्रवार, 26 सितम्बर 2014 (18:04 IST)
माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया 130 ड्यूल फीचर फोन को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फोन का ऐलान नोकिया 130 के साथ पिछले महीने किया था। यह ड्यूल-सिम सपॉर्ट करता है, जबकि दूसरे में एक ही सिम कार्ड लगता है।

ये दोनों नोकिया ओएस सीरीज 30+ पर चलते हैं। इनमें 1.8 इंच का QQVGA (128x168 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1020 एमएएच बैटरी लगी है। कंपनी के मुताबिक नोकिया 130 पर 36 दिन तक स्टैंडबाई टाइम और नोकिया 130 ड्यूल सिम पर 26 दिन तक का स्टैंडबाई टाइम मिलेगा।

इनमें 4-वे नैविगेशन बटन के साथ फिजिकल कीपैड है। इनमें फ्लैशलाइट, बिल्ट-इन विडियो प्लेयर, MP3 प्लेयर और एफएम रेडियो है। इनमें 32 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। इनकी लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 106x45.5x13.9 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 2G, ब्लूटूथ 3.0 और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। कंपनी ने नोकिया 130 ड्यूल की कीमत 1848 रुपए रखी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें