इतना सस्ता हुआ रिलायंस का यह 4जी स्मार्ट फोन

गुरुवार, 7 जुलाई 2016 (18:50 IST)
नई दिल्ली। खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने फ्लेम ब्रांड के स्मार्टफोनों की कीमत कम की है जिसके बाद अब महज 2,999 रुपए में 4जी स्मार्टफोन उपलब्ध हैं।
कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के अनुसार, फ्लेम ब्रांड के सभी स्मार्टफोनों में वोल्टी (वॉया ओवर एलटीई) तकनीक उपलब्ध है। इस ब्रांड के फ्लेम 3, फ्लेम 4, फ्लेम 5 और फ्लेम 6 की कीमतें कम की गई हैं, जिसके बाद सबसे किफायती फोन की कीमत 2,999 रुपए हो गई है। पहले इनकी कीमत 3999 रुपए थी। इन सभी स्मार्टफोनों में डुअल सिमकार्ड की सुविधा है। 
 
इनमें 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर है। इसके अलावा सभी स्मार्टफोनों में रियर कैमरे के साथ सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। स्क्रैच से बचाने के लिए इनमें असाही ड्रैगनटेल ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
 
घरेलू उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर पेश किए गए इस ब्रांड के स्मार्टफोनों में 10 भारतीय भाषाओं से समर्थित इंटरफेस है। इसके अलावा इनकी खरीद पर उपभोक्ता जियो की सारी सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें