Samsung ने 17 मार्च को अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52 5G को लॉन्च करने का ऐलान किया है। लांच से पहले ही सैमसंग के इस स्मार्टफोन के फीचर्स लीग हो गए हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के मुताबिक नए Samsung Galaxy A52 5G में 6.5 इंच का स्क्रीन मिलने वाला है। फोन में FHD+ resolution के साथ Infinity-O Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।
इसके अलावा फोन में एक 4,500mAh का दमदार बैटरी भी मिलेगी। स्मार्टफोन में कैमरे की जो जानकारी आई है उसके अनुसार Samsung Galaxy A52 5G में चार रियर कैमरा दिए जा रहे हैं. इसका मुख्य कैमरा 64-megapixel का है।
जानकारी के मुताबिक नए Samsung Galaxy A52 5G की कीमत 507.49 यूरो (लगभग 43,800 रुपए) है। हालांकि टेक वेबसाइट्स के मुताबिक स्मार्टफोन की कीमत 26-27 हजार के बीच हो सकती है। Samsung Galaxy A52 5G के प्रोसेसर की भी जानकारी सामने आई है।