सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस : सैमसंग ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स को लेकर ज्यादा जानकारी तो नहीं दी है लेकिन इतना जरूर पता लगा है कि कंपनी फरवरी 2018 तक सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस को लांच कर सकती है। इस फोन में नया स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 4 जीबी, 6 जीबी रैम तक मिल सकता है।
नोकिया 9 : इस वर्ष नोकिया अपना सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन पेश करेगी। इस फोन में बेहतरीन डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसैसर और ड्यूल रियर कैमरा होने की जानकारी है। RAM को छोड़कर इस स्मार्टफोन के बाकी के सभी फीचर्स का खुलासा हो गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच OLED डिस्प्ले, 835 स्नेपड्रैगन, फोन में 12MP + 13MP कैमरा, 5 मेगापिक्सल का कैमरा, 128 जीबी का स्टोरेज, 3,250 एमएएच की बैटरी, एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम रहेगा।