भारत में लांच हुआ गैलेक्सी नोट 4, जानें फीचर्स

मंगलवार, 14 अक्टूबर 2014 (13:47 IST)
सैमसंग ने मंगलवार को गैलेक्सी नोट 4 स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लांच कर दिया। इस फोन को नई दिल्ली में आयोजित इवेंट में लांच किया गया है। भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 की कीमत 58,300 रुपए रखी गई है।
अगले पन्ने पर जानें, गैलेक्सी नोट 4 के फीचर्स...
गैलेक्सी नोट 4 में स्क्रीन-5.7 इंच (1440x2560 पिक्सल) क्वॉड कोर सुपर एमोलेड डिस्पले है। इसमें  2.7 जीएचजेड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 805 प्रोसेसर है। 3जीबी, 32 जीबी इंटर्नल मेमरी, 64 जीबी माइक्रो एसडी। गैलेक्सी नोट 4 में  एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) ऑपरेटिंग सिस्टम है।
अगले पन्ने पर, कैसा है कैमरा, क्या हैं ऑफर्स...
फोन पर कंपनी ने इंट्रोडक्टरी ऑफर भी दिया है। वोडाफोन की तरफ से 2GB डाटा प्रति माह दो महीनों तक दिया जाएगा। इसके अलावा, जो सब्सक्राइबर्स डाटा पैक पहले से ही एक्टिवेट करा चुके हैं उन्हें 1 GB फ्री डेटा 2 महीनों तक मिलेगा। फोन में फ्लैश के साथ16 एमपी रियर कैमरा अल्ट्रा वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ और 3.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें  3200 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। इसके अलावा  4जी, एलटीई, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ, जीपीएस, ग्लोनैस जैसे फीचर्स भी इस फोन में हैं।
अगले पन्ने पर, क्या है सबसे खास फीचर...
 
सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 की बड़ी खूबियों में से एक है wefie या वाइड सेल्फी फीचर। इस फीचर में कैमरा एंगल 120 डिग्री तक बढ़ जाएगा। इससे पैनोरमा इफेक्ट जैसी सेल्फी खींची जा सकती है। एक कमरे में बैठे सारे लोग एक साथ एक ही सेल्फी में कैप्चर किए जा सकते हैं।  सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 इसके पहले के वर्जन गैलेक्सी नोट 3 से कही ज्यादा एडवांस है। wefie टर्म सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट 4 लॉन्च इवेंट के दौरान प्रयोग किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें