सोनी ने भारत में बनाए सस्ते फोन, ये हैं फीचर्स

Webdunia
शनिवार, 28 अक्टूबर 2017 (17:17 IST)
सोनी इंडिया ने भारत में ही बने दो नए स्मार्टफोन ‘एक्सपीरिया आर 1 प्लस’ व ‘एक्सपीरिया आर 1’ लांच किए हैं। कंपनी के मुताबिक भारतीय बाजार उसके लिए महत्वपूर्ण है।
 
ALSO READ: अगर गलती से किसी को व्हाट्‍सएप मैसेज चला जाए तो....आ गया नया फीचर
 
कंपनी के नए स्मार्टफोन 10 नवंबर से विशेष रूप से भारतीय बाजार में ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध होंगे। इनके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं। फीचर्स की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले, 13 एमपी कैमरा, ड्‍यूल सिम, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 430 प्रोसेसर व एंड्रायड एन ओएएस जैसे फीचर हैं।
 
ALSO READ: सैमसंग ने फ्री में बांटे ये महंगे फोन
 
एक्सपीरिया आर1 प्लस में 3 जीबी रैम व 32 जीबी मैमोरी है और इसकी कीमत 14,990 रुपए है, वहीं एक्सपीरिया आर1 में 2जीबी रैम और 16 जीबी मैमोरी है तथा इसकी कीमत 12,990 रुपए है। इनमें 2620 एमएएच क्षमता की बैटरी है। दोनों फोन वोल्टी व 4जी ब्रोडकास्टर जैसी आधुनिक नेटवर्क की क्षमता है।
 
ALSO READ: व्हाट्‍सएप में जल्द आ रहा ग्रुप वॉइस कॉल फीचर
कंपनी का यह कहना है कि उसका यह कदम भारत सरकार की डिजिटल इंडिया व मेक इन इंडिया पहलों तथा भारतीय बाजार के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दोहराता है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख