इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह आईफोन 6 प्लस जैसा नजर आता है। इसकी डिजाइन। यह सबसे सस्ता फुल-एचडी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन होना है।
अगले पन्ने पर, क्या हैं फोन के फीचर्स...
एंड्राइड 4.4 किटकैट पर चलने वाला स्पाइस Mi-549 ड्यूल-सिम सपॉर्ट करता है। इसमें 1920x1080 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है।
अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत...
फोन में बैटरी 2200 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में जीपीआरएस, एज, 3G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। 175 ग्राम वजन वाले इस स्मार्टफोन की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 149.4x74.9x9.3 मिलीमीटर है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी स्पाइस Mi-549 का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन होमशॉप 18 पर इसकी कीमत 7999 रुपए दिखाई दे रही है।