6299 रुपए की कीमत वाला Tecno Pop 5 LTE लांच, 14 भारतीय भाषाओं को करेगा सपोर्ट

बुधवार, 12 जनवरी 2022 (18:49 IST)
स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो (Tecno) ने अपने 'पीओपी सीरीज' पोर्टफोलियो के तहत अपनी नवीनतम प्रोडक्ड पेशकश पॉप 5 एलटीई के लॉन्च करने की घोषणा की है। इसकी कीमत 6299 रुपए है।
 
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स जैसे 6.52 एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले, 5000 एमएएच बैटरी, 8एमपी एआई डुअल रियर कैमरा से युक्त, पॉप 5 एलटीई एंड्रॉयड 11 गो पर आधारित है।
 
इसके अलावा, स्मार्टफोन पैक्स में विभिन्न तरह के स्मार्ट फीचर्स हैं जैसे आईपीएक्स2 स्पलैश रेजिस्टेंट, प्रतिरोधी, एन्हैंस्ड 14 क्षेत्रीय भाषा समर्थन, 120 हर्ट्ज सैंप्लिंग रेट और फेस अनलॉक आदि।
 
इस ब्रांड को संचालित करने वाली कंपनी ट्रांसियन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा कि टेक्नो में हम जनता के लिए प्रीमियम तकनीक को सर्वसुलभ कराने और मौजूदा तकनीकी विभाजन को पाटने की दिशा में प्रयास करते हैं।
 
पीओपी सीरीज के साथ, हमारा विजन उन स्मार्टफोन्स पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखना है जो इंडस्ट्री डिसरप्टिंग कीमतों पर बेहतरीन फीचर्स ला सकें। नवीनतम पॉप 5 सीरीज को नई पीढ़ी की समय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। हमें विश्वास है कि बिलकुल नए पीओपी 5 एलटीई के साथ बाजारों में प्रवेश करते हुए, हम भारत के महत्वाकांक्षी युवाओं की स्मार्टफोन जरूरतों को पूरा करने में सफल होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी