नोकिया के विंडोज फोन: लूमिया 800 और 710

गुरुवार, 3 नवंबर 2011 (15:13 IST)
मोबाइल मार्केट में एप्पल आईफोन 4 एस तथा सेमसंग गैलेक्सी 2 की सफलता के बाद नोकिया ने भी इनके मुकाबले दो नए विंडोज फोन फोन लूमिया 800 और 710 पेश किये हैं। नोकिया के मुताबिक यह उसके फ्लैगशिप फोन्स हैं।
WD
PR

(क्या खास है लूमिया में... अगले पृष्ठ पर)


ये नोकिया के पहले विंडोज फोन हैं। लूमिया में 7.5 मेंगो ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका स्क्रीन डिसप्ले फुल टच है तथा नोकिया N9 के डिसप्ले से थोड़ा कम 3.7 है। इसके अलावा भी इनमें बहुत कुछ खास है, तो आइए जानते हैं इनके खास फीचर्स अगले पन्ने पर...
PR

नोकिया की लूमिया सीरीज इस नवंबर फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलेंड और यूके के बाजारों में उपलब्ध होगी और साल के अंत तक रूस, हांगकांग, सिंगापुर और ताईवान के बाजारों में उपलब्ध होगी। नोकिया का दावा है कि लूमिया भी उसके अन्य फोन की तरह बेहद यूजर फ्रेंडली है।
लूमिया 800लूमिया 710
7.5 मेंगो ऑपरेटिंग सिस्टम7.5 मेंगो ऑपरेटिंग सिस्टम
3.7 इंच अमोल्ड फुल टच स्क्रीन डिसप्ले3.7 इंच अमोल्ड फुल टच स्क्रीन डिसप्ले
1.4 गीगा हर्टज स्नेपड्रेगन प्रोसेसर1.4 गीगा हर्टज स्नेपड्रेगन प्रोसेसर
1 जीबी रेम और 512 रोम1 जीबी रेम और 512 रोम
कार्ल जेइस ऑपटिक्स के साथ 8 मेगापिक्सल केमराकार्ल जेइस ऑपटिक्स के साथ 5 मेगापिक्सल केमरा
16 जीबी मेमोरी8 जीबी मेमोरी
1450 एमएएच बैटरी 1300 एमएएच बैटरी
802.11 बी/जी/एच वाई फाई -

इसकी अनुमानित कीमत 376 डॉलर से लेकर 585 डॉलर बताई जा रही है। भारतीय बाजार में यह फोन दिसंबर 2011 तक आने की उम्मीद है।

वेबदुनिया पर पढ़ें