ब्लैकबेरी बोल्ड 9900

मंगलवार, 30 अगस्त 2011 (15:44 IST)
FILE
ब्लैकबेरी मोबाइल फोन हर कॉर्पोरेट्स के लिए शानदार गैजेट माना जाता है। इन दिनों यह फोन युवाओं की भी पहली पसंद बना हुआ है। यूजर की जरूरत के हिसाब से कंपनी अपने मोबाइल फोंस में हर बार कुछ खास बदलाव करती रहती है। इस बार नया मॉडल ब्लैकबेरी बोल्ड 9900 आया है। इस फोन में जहाँ ब्रिलियंट टच डिस्प्ले व ट्रांसमिसीव टीएफटी एलसीडी है।

फोन को दमदार बनाने के लिए इसमें क्यूसी 86551.2 गीगाहर्ट्‌ज का प्रोसेसर व 768 एमबी रेम है। किसी भी एप्लीकेशन पर काम करने की स्पीड को ब़ढ़ाता है। हाई परफार्मेंस फोन में किसी भी यादगार पल को कैद करने के लिए 5 मेगापिक्सल्स का कैमरा व एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर भी हैं। मेमोरी के लिए जहाँ इसमें इनबिल्ट मेमोरी 8 जीबी तक है और मैमोरी कार्ड से 32 जीबी तक का डाटा स्टोर किया जा सकता है।

35 की का बैकलाइट की-बोर्ड इस फोन के मैसेज के साथ एप्लीकेशन को रन करने में काफी मददगार साबित होता है। ब्लू टूथ के साथ डायरेक्ट आईपी व वाईफाई जैसी कई कनेक्टिवटी भी है। ब्लैकबेरी मैसेन्जर, विंडोज लाइव मैसेन्जर, याहू व गूगल टॉक जैसी कई एप्लीकेशंस इसे युवा और कार्पोरेट्स की पहली पसंद बनाते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें