माइक्रोमैक्स का फनबुक मिनी पी 410, कम कीमत शानदार फीचर्स...

PR

माइक्रोमैक्स ने टैबलेट मार्केट में प्रतियोगिता को देखते हुए अपना नया टैबलेट फनबुक ‍मिनी पी 410 लांच किया है। यह टैबलेट 10 हजार से कम कीमत की चाह रखने वालों को एक नई च्वाइस देगा। वैसे भी भारत में माइक्रोमैक्स के मोबाइल और टैबलेट अपनी कंपनी को टक्कर देने लगे हैं।

अगले पन्ने पर, क्या है टैबलेट के फीचर और कीमत...


PR

इस फनबुक की कीमत कर्मिशियल वेबसाइट्‍स पर 8820 रुपए बताई गई है। इसके फीचर्स की अगर बात की जाए फनबुक मिनी पी 410 टैबलेट का 1024x600 रिज्योल्यूशन के साथ 7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है।

इसमें एंड्राइड 4.1 जैली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम है। 1 जीबी रैम के साथ 1 गीगाहर्ट्‍ज ड्‍यूल कोर प्रोसेसर है। 4 जीब इनबिल्ड स्टोरेज है जब 32 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड से मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा हुआ है। फ्रंट में 0.3 पिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा है।

अगले पन्ने पर, मार्केट में दे सकेगा टक्कर...


2800 एमएएच की बैटरी है जिसमें 4 घंटे का ब्रॉउजिंग टाइम है। इसके रंगों की अगर बात की जाए तो यह सफेद रंग में बाजार में उपलब्ध रहेगा। इसमें दोनो सीम जीएसएम है।

वेबदुनिया पर पढ़ें