सीहोर। लोगों की समस्याओं का समाधान समय पर न होने के कारण अब लोगों की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में बार-बार मतदान बहिष्कार की घोषणाएं हो रही हैं। 'सड़क नहीं तो वोट नहीं', 'विकास नहीं तो वोट नहीं' के बैनर अपने वार्डों और गांवों में लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार जनसमस्याओं के समाधान के लिए भले ही अफसर हर मंगलवार को जनसुनवाई करते हों और सीएम हेल्पलाइन का नंबर 181 भी काफी प्रचारित किया गया हो, मगर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जमीनी हालात अभी भी नहीं बदले हैं