शिवपुरी। मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र के 6 प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव व्यय प्रस्तुत नहीं करने के कारण रिटर्निंग अधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय ने शुक्रवार को बताया गया है कि करैरा के रिटर्निंग अधिकारी उदय सिंह सिकरवार ने गुरुवार को राष्ट्रीय रक्षक दल के अबितन कोली, जन अधिकार पार्टी के अशोक कश्यप, आजाद भारत पार्टी के करण सिंह परिहार, भारतीय राष्ट्रीय मजदूर पार्टी के धनीराम बरार और निर्दलीय राम जाटव शालिग्राम परिहार के विरुद्ध विधानसभा चुनाव के लोक प्रतिनिधि अधिनियम के प्रावधानों के तहत निर्वाचन खर्चों का विवरण 21 नवंबर तक नहीं प्रस्तुत करने पर पुलिस थाने में प्राथिमिकी दर्ज कराई है।
करैरा विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों सहित 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिसमें से 6 के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है। (वार्ता)