मध्यप्रदेश में चुनाव के दौरान 20 करोड़ रुपए से अधिक नकद जब्त

Webdunia
मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (00:02 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 35 दिनों में विशेष तलाशी अभियान के दौरान 20 करोड़ 58 हजार रुपए से अधिक नकद जब्त करने के साथ ही कुल 50 करोड़ रुपयों से अधिक का सामान जब्त किया गया है।
 
 
इसमें 7 करोड़ 43 लाख रुपयों से अधिक का सोना और चांदी, लगभग 10 करोड़ रुपए की अवैध शराब, साढ़े 5 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ और 6 करोड़ रुपयों से अधिक का अन्य सामान शामिल हैं।
 
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएल कांताराव ने सोमवार को बताया कि 6 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सभी 51 जिलों में विशेष दल बनाकर विशेष तलाशी अभियान के दौरान नकदी समेत 49 करोड़ 43 लाख रुपए से अधिक की सामग्री जब्त की गई है, जो वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान जब्त की गई कुल सामग्री से लगभग दोगुना है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख