सनसनीखेज, मध्यप्रदेश में चुनाव से 500 करोड़ के हवाला कारोबार का पर्दाफाश

बुधवार, 14 नवंबर 2018 (15:13 IST)
जबलपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले आयकर विभाग द्वारा बरती जा रही कड़ाई के चलते जबलपुर शहर में संचालित बड़े हवाला कारोबार का खुलासा हुआ है।
 
आयकर विभाग ने दो व्यापारियों के ठिकानों में दबिश दी, जिसके बाद आयकर टीम को व्यापारियों के पास से 60 लाख रुपए नकद तथा पांच सौ करोड़ रुपए के हवाला कारोबार का लेखा-जोखा मिला है।
 
विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमती थानांतर्गत क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक युवक 15 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया था। युवक अतुल खत्री नामक व्यापारी के पास कार्य करता था, जिसे दो दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आयकर विभाग की टीम ने उससे पूछताछ की। इसके बाद हवाला कारोबार के संबंध में उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी मिली।
 
इसी क्रम में आयकर विभाग की टीम ने एक खिलौना व्यापारी तथा एक फ्लोर मिल संचालक के ठिकानों में दबिश दी। टीम को दबिश के दौरान 60 लाख रूपये नगद सहित 5 सौ करोड़ रुपए के हवाला कारोबार संबंधित दस्तावेज मिले हैं। अब इनके आधार पर आयकर विभाग आगे की रणनीति निर्धारित कर रहा है।
 
जांच के दौरान यह भी पता चला है कि कुछ महीने पहले इसी खिलौना व्यापारी की दुकान में काम करने वाला राहुल नामक युवक सतना के व्यापारी से बड़ी रकम लेकर वापस ट्रेन से घर लौट रहा था। कटनी से जबलपुर आने के लिए ट्रेन में सवार हुए दो पुलिसकर्मियों ने युवक के पास रखे रुपयों में से दो लाख रुपए लूट लिए। 
 
जबलपुर पहुंचने पर युवक ने जीआरपी थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। ये दोनों पुलिसकर्मी कटनी में पदस्थ थे। जीआरपी पुलिस उन तक पहुंच गई, लेकिन बाद में पीड़ित युवक ने कटनी पुलिस अधीक्षक के सामने दोनों पुलिसकर्मियों को पहचानने से ही इंकार कर दिया था। ये मामला अब भी लंबित है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी